Posts

Showing posts from March, 2019

असंम्भव कुछ भी नही

Image
असम्भव इस दुनिया कुछ नही होता मेरे दोस्तों । असम्भव सिर्फ़ दीवारों या कोरे कागजों पर लिखा एक शब्द हैं,जिसका सही मायने में कोई अर्थ नही हैं। असम्भव हमारी सोच और मानसिकता पर निर्भर करता हैं । ज़िंदगी में जो चाहो वो हासिल कर लो,बस इतना ख्याल रखना कभी मत सोचिये की आत्मा रूपी शरीर के लिए कुछ असम्भव है और वो लोग जो अपने दिमाग को नही बदल सकते वह कुछ भी नही कर सकते ।  जब तक नही होता तब तक लगता हैं  हो नही सकता, मनुष्य इसी कड़ी में आगे बढ़ता जाता हैं । 'Lord Kelvin' नाम के एक बहुत बड़े वैज्ञानिक कहते थे सिर्फ़ पक्षी उड़ान भर सकता हैं । हवा से भारी मशीन का उड़ान भरने असम्भव हैं,हवा से कुछ भी भारी हो वो उड़ नही सकता क्योंकि ग्रेविटी उसे गिरा देगी । 'It is impossible' Write बंधुओं ने इसे पूर्ण तरीके से नकार दिया और उस सिद्धान्त को साइकिल के स्पेयर पार्ट्स से असम्भव को सम्भव कर दिखाया ।16 साल लगे उन्हें इस निर्माण में। भँवरे के बारे में यही बात कही जाता थी कि भँवरा वायु के सिद्धांत के कारण जीवन में कभी उड़ नही सकता। क्योंकि उसके पंख उसके शरीर से हल्के हैं । भँवरे को ये बात नही पता थ...