Posts

Showing posts from September, 2018

"चुनावों की सर्दियाँ"

Image
जैसे ही सर्दियों की सुदबुदहाट शुरू वैसे -वैसे हमारे क्षेत्र पर चुनावी रंग चढ़ने लगा , गली -गली नेताओं की कतार लगने लगी ,उनके पीछे नारो का उदघोष करते लोग तेज गति से चले जा रहे थे । अब लगता था नेताजी अपने घोसलों से निकल कर क्षेत्र की सैर पर निकल आये हैं । हाँ जी मेरा गाँव भरतपुर लोकसभा की डीग- कुम्हेर विधानसभा में पड़ता हैं । इस विधानसभा में तकरीबन 205000 वोट हैं , जातिगत आंकड़े भी हैं लेकिन बताऊंगा नही कुछ लोगो को बुरा लगेगा । क्या कहें जनाब ये चुनाव भी न बड़े मजे देते हैं हर चुनाव में नये - नये नारे , नये - नये वादे । एक दिन शाम के समय चौपाल पर बैठे मेरे बुजुर्ग हुक्का के साथ -साथ चुनावी बातों का भी आनन्द ले रहे थे और  जीत -हार के आंकड़ों को अपने स्तर से सर्वे कर आंकलन लगा रहे थे , मुझसे रहा नही गया मैंने पूछ ही लिया " दादाजी किस आधार या मुद्दे को देखते  हुए वोट करोगे" तो तपाक से बोले "बेटा यहाँ न चले मुद्दा यहाँ तो आदमी देख्खे वोट दें " दादाजी आगे बोले " कछु लोगनके तो मज़े आ गए फ्री में रोटी मिलिंगी" सभी बुजुर्ग मेरी तरफ मुँह करके पूछने लगे ...

हाँ मेरे गाँव में खेल मैदान हैं

Image
मेरा ऐतिहासिक गांव सिनसिनी , मेरा जन्म इसी गांव की मिट्टी में हुआ और यही पर मेरा लालन - पालन हुआ । बचपन से ही मुझे अपने गांव के राजा महाराजों के बारे में बताया जाता जिसे सुनकर मुझे गर्व होता था । मुझे गांव के खेल मैदान के बारे में भी बताया जाता ।बाद में जब मैं उसी मैदान में खेलकूद कर बड़ा हुआ तो उस मैदान के बारे में कुछ बातें अपने गांव के बुजुर्गों से सुनी , बुजुर्ग लोगो ने बताया कि मैदान के लिए 25 बीघा जमीन गांव के ही लम्बरदार श्री छिद्दा सिंह जी ने समाज को दान की । आज ये मैदान शायद 25 बीघा से बहुत कम रह गया हैं इसका एक कारण किसी की इस तरफ नजर ही नही गयी। आज तक इस मैदान में सिर्फ चार दिवारी के अलावा नाम मात्र का भी विकास नही हुआ ।उल्टा उस मैदान में एक बहुत बड़ा गड्डा जिसका आकार एक छोटे तालाब जैसा जितना हैं हो गया हैं ।या यूं कहूँ की समाजकंटको की बजह से हुआ तो थो इसमें कुछ गलत नही होगा ।ये गड्डा मेरे उन नौजवान को रोज़ चिढ़ाता हैं जो उसमें दिन रात मेहनत करते हैं, खेलते हैं । इस गड्ढे को मिटाने के लिए मेरे द्वारा एक पहल की गई, मैं अपने साथ 10 -12 भाइयो को लेकर अटल सेवा केंद्र गया जहाँ में ...